टिहरी – एक वाहन हुआ दुर्घनाग्रस्त, तीन बच्चों की मौके पर मौत।

टिहरी गढ़वाल/प्रतापनगर : टिहरी जनपद के लम्बगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुजार गांव के समीप 1 पिकप वाहन UK 07 CC 2261 के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर बचाव व सर्च अभियान चलाया
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बच्चों की जो कि 12 से 15 उम्र के हैं, मौके पर ही मौत हो बताया जा रहा है कि गई वाहन चालक वाहन से कूद गया था, जो सुरक्षित है।
तीनों मृतक बच्चे लम्बगांव ग्राम पुजार गांव के हैं
मृतक : गौरव पुत्र मनोज उम्र 11बर्ष, शंकर पुत्र धर्मा नन्द उम्र 10बर्ष, अखलेश पुत्र प्रकाश लाल उम्र 14 बर्ष, सभी निवासी पुजारगांव।