निशानेबाजी में टिहरी का है बड़ा दबदबा।

जितेन्द्र गौड़

देहरादून : निशानेबाजी खेल के क्षेत्र में राणा परिवार के साथ साथ जौनपुर टिहरी गढ़वाल से कई ऐसी प्रतिभाओ ने भी निशानेबाजी में राष्ट्रीय पदक जीतकर राज्य व अपने गांव का नाम रोशन किया है जिनमें अनिल कवि पैरा शूटर ग्राम खैराड ने वर्ष 1997 से वर्तमान समय तक 50 पदक अलग अलग निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने नाम किये। पूनम कवि पैरा शूटर ग्राम खैराड ने वर्ष 2009 से 2011 तक निशानेबाज़ी में 5 पदक जीतकर राज्य व गांव का नाम रोशन किया है।

आनन्द सिंह रावत ग्राम टटोर नैनबाग जो वर्तमान समय में उत्तराखंड पुलिस में है वर्ष 1996 से वर्तमान समय में लगभग 50 से अधिक पदक जीतकर राज्य व अपने गांव का नाम रोशन किया है।

रोशन सिंह रावत ग्राम कांडी जो कि वर्तमान समय में उत्तरखण्ड पुलिस में है इन्होंने भी वर्ष 1994 से वर्तमान समय तक लगभग 60 से अधिक पदक जीतकर राज्य व अपने गांव का नाम रोशन किया, नैना राणा ग्राम चिलामु ने भी वर्ष 2005 से वर्तमान समय तक 20 से अधिक पदक जीतकर अपने राज्य व गांव का नाम रोशन किया है। निशा तोमर ग्राम समाल्टा ने वर्ष 1998 से वर्तमान समय तक 60 से अधिक पदक जीतकर अपने राज्य व गांव का नाम रोशन किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल