टिहरी – एक दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड शिविर का हुआ समापन।

– जितेन्द्र गौड़
टिहरी/जौनपुर : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ाखुरी जौनपुर टिहरी गढ़वाल में भारत स्काउट्स एण्ड गाईड के तृतीय सोपान एक दिवसीय शिविर प्रधानाचार्य घोडाखुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया जिसमें स्काउट मास्टर वीर सारस्वत रा०इ०का०नैनबाग, शैलेन्द्र सिंह विष्ट रा०इ०का०श्रीकोट, करमचन्द रावत रा०इ०का०म्याणी, मोहम्मद नासिर रा०इ०का०घोडाखुरी एवं गाईड रश्मि परमार रा०इ०का०घोडाखुरी ने अपने-अपने विद्यालय से प्रतिभाग करवाया,शिविर के मुख्य प्रशिक्षक रश्मि परमार एवं शैलेन्द्र सिंह विष्ट ने स्काउट गाइड और नियमों के बारे में प्रशिक्षण दिया,साथ ही जीवन में कर्तव्यनिष्ठ, कर्तव्यपरायणता के साथ संघर्षमय जीवन को जीने की कला का ज्ञान दिया। स्काउट मित्तव्ययी होता है, स्काउट वफादार होता है जैसे सिद्धांतों पर अडिग रहने का प्रण लिया।शिविर में पूर्ण सहयोग शांति सिंह हनुमंती प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ अटल उत्कृष्ट रा.ई.का.घोडाखुरी का रहा।
