देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में दस दिवसीय परेड शिविर का समापन, कर्तव्य पथ परेड के लिए 40 स्वयंसेवी चयनित।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी : देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में दस दिवसीय पूर्व गणतंत्र परेड शिविर (मध्य क्षेत्र) 2023 का सफल आयोजन 20 नवंबर से 29 नवंबर तक किया गया। स्व0 राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड टीम ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्व गणतंत्र परेड शिविर में प्रतिभाग किया। दस दिनों तक चलने वाली इस परेड शिविर में छ: राज्यों के 200 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 40 स्वयंसेवी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड के लिए चयनित किया गया। शिविर में परेड प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वयंसेवी प्रतिभागियों को योग आसन , बौद्धिक सत्र ,शैक्षणिक भ्रमण एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि गतिविधियां भी करायी गई।
उत्तराखंड टीम लीडर डॉ संगीता रावत ने इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय निदेशक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) डॉ ए.के. कबीर, डॉ उमाकांत, डॉ समरदीप ,डॉ प्रखर ,डॉ सत्यम, परेड प्रशिक्षको एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के समस्त परिवार सदस्यों का हार्दिक आभार जताया।