भाजपा ने आरोपों का खंडन किया व कहा कि कांग्रेस विकास कार्य से बौखला गई है।


मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहर कांग्रेस के आरोपों का सिरे से खंडन किया व कहा कि मसूरी के विधायक व प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी प्रदेश के ऐसे मंत्री व विधायक है जो अपने कार्य से जाने जाते है। उन्होंने मसूरी के विकास के लिए अनेक योजनाएं लायी है जिसका लाभ जनता को मिलने जा रहा है।
लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष का जो बयान आया है वह भाजपा के द्वारा किए जा रहे विकास कार्योे से बौखला कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक ने कोरोना काल में जितना कार्य किया किसी ने नहीं किया, यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की चिकित्सकों की नियुक्ति की वहां आक्सीजन बैंक व आईसीयू बनवाया, किसी गरीब लडकी की शादी हो सहित अनेक विकास कार्य किए है और कर रहे हैं। किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार नहीं हुआ अगर हुआ तो बतायें। पानी की प्रदेश की सबसे बड़ी योजना लाये हैं, मालरोड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जब मालरोड बन जायेगी तब देखना कि ऐसी मालरोड कही नहीं होगी। पानी टैक में आने लगा है अभी उसकी सफाई का कार्य चल रहा है जो शीघ्र मिलेगा। कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही है उनका दायित्व है वह कहते रहे लेकिन विकास कायो में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि मसूरी विधान सभा में लगातार विकास कार्य चल रहे है। लेकिन अब आने वाले समय में चुनाव आ रहे हैं ऐसे में बरसाती मेढकों का बाहर निकलना लाजमी है बरसात भी हो रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी पेयजल योजना, सर जार्ज एवरेस्ट योजना, मालरोड सौदर्यीकरण, सहित कई कई विकास कार्य चल रहे हैं, काग्रेस अध्यक्ष को शहर में घूमना चाहिए, शायद उनकी नजर विकास कार्यो पर नहीं गई जहां तक विधायक का सवाल है तो वह लगातार मसूरी के विकास के प्रति चिंतिंत रहते है और अपना कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे। इस मौके पर भाजपा महामंत्री कुशाल राणा ने भी कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया व कहा कि कांग्रेस का कार्य जनता को गुमराह करना है, जबकि जनता देख रही है कि मसूरी में कितने विकास कार्य चल रहे हैं। इस मौके पर धर्मपाल पंवार आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।