भवन निर्माण मजदूर संघ ने सीएए लागू होने पर खुशी जाहिर की व मिष्ठान वितरित किया।

मसूरी : भाजपा की केंद्र सरकार के सीएए लागू करने पर भवन निर्माण मजूदर संघ ने केंद्र सरकार का आभार जताया व इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया। इस कानून के लागू होने पर विदेशों में प्रताड़ित किए जाने के बाद भारत में आये लोगों को नागरिकता मिल सकेगी।
केंद्र सरकार के सीएए लागू करने के बाद भवन निर्माण मजदूर संघ से खुशी व्यक्त की व शहीद भगत सिंह चौक पर केद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की व मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर भवन निर्माण मजदूर संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने डा. बाबा भीमराव अंबेडकर का सपना पूरा किया है। क्यों कि उन्होंने देश की आजादी के बाद केंद्र में मंत्री रहते सीएए लागू करने की मांग की थी इसको लेकर उनके तत्कालीन प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू से मतभेद भी रहे लेकिन उसके बाद किसी भी सरकार ने इस पर विचार नहीं किया। लेकिन देश की भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहस दिखाया व सीएए लागू कर वर्षो पुरानी मांग पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू होने की घोषणा के बाद देश भर में खुशी व्यक्त की गई व आतिशबाजी व मिष्ठान वितरित किए गये। उन्होंने कहाकि देश में बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देशों से प्रताड़ित कर भारत में आये लोगों को देश की नागरिकता से वर्षों से वचिंत रहना पड़ा लेकिन अब इस कानून के लागू होने प रवह भारत की नागरिकता हासिल कर सकते हैं जिसमें हिंदू, सिख, ईसाई आदि शामिल हैं। उन्होंने सीएए को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तराखंड का विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, ज्योति पुंडोरा, भवन निर्माण मजदूर संघ के सचिव सुधीर डोभाल, अनिल सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व भवन निर्माण मजदूर संघ के सदस्य मौजूद रहे।