सहकारिता विभाग बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (एमपैक्स) चला रहा मेगा सदस्यता अभियान।

देहरादून : सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियां में सदस्यता वृद्धि हेतु सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देश के अनुपालन में सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे द्वारा समस्त जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां एवं समस्त सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को निर्देशित किया गया है कि 25 जून से 25 जुलाई तक  सभी एमपैक्स में नए सदस्यों को जोड़े जाने हेतु सदस्यता अभियान चलाया जाए।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया गया है कि एक माह में 2 लाख  नए सदस्यों को जोड़ना है। इसके लिए सभी अधिकारियों युद्ध स्तर पर सभी जनपदों में वृहद अभियान चला रहे हैं। सदस्य बनाने के लिए अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी एमपैक्स की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतु व्यक्ति अपने नजदीकी एमपैक्स में जाकर संबंधित समिति सचिव से संपर्क कर आवश्यक अभिलेख जमा कर आवेदन कर सकते हैं जिसके उपरांत संबंधित सचिव आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर आवेदन कर्ता को समिति की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी। इसी के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी इच्छुक आवेदन कर सकते हैं इसके लिए विभागीय वेबसाइट https://cooperative.uk.gov.in  पर जाकर आवश्यक विवरण संबंधित समिति की सदस्यता हेतु आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 918010576576  पर मिस कॉल देकर भी आवेदन किया जा सकता है।

निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे द्वारा समस्त संबंधित जिला सहकारी अधिकारियों एवं सचिवों को निर्देशित किया गया है कि समस्त आवेदनों को संबंधित जनपद के जिला सहायक निबंधक अपने स्तर से संबंधित समिति को प्रेषित करते हुए 2 दिनों के अंतर्गत सदस्यता प्रदान किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे आवेदन कर्ता द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर संबंधित सचिव नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर आवेदन कर्ता को सदस्यता प्रदान करते हुए सदस्यत पंजीकरण संख्या प्रदान करें इसके साथ ही समिति सचिव द्वारा नए सदस्यता पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्र के सापेक्ष में बनाए गए सदस्यों का विवरण ओर अस्वीकार दिए गए आवेदन पत्रों से संबंधित सूचना जनपद के जिला सहायक निबंधक कार्यालय के माध्यम से निबंधक कार्यालय को भी प्रेषित किए जाएंगे।

इसके साथ ही निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे द्वारा स्पष्ट निर्देश सभी सचिवों को दिए गए हैं कि सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़े जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की प्रगति सूचना प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल