टिहरी गढ़वाल/धनोल्टी : बंगसील देवलसारी में आयोजित रामलीला में प्रभु राम के राज्याभिषेक से पूर्व देवलसारी स्थित प्राचीन कोणेश्वर महादेव मंदिर तक पारंपरिक वाद्ययंत्रों व प्रभ राम के जयघोष के साथ मनमोहक शोभा यात्रा व झांकी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
बंगसील देवल सारी में रामलीला कमेटी थत्युड़ के सौजन्य से आयोजित रामलीला के आखरी दिन कोनेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर से बाद्य यंत्रों की थाप व प्रभु राम के जयघोष के साथ ग्रामीणों ने सुंदर झांकी निकाली। झांकी में बनवास के उपरांत अयोध्या वापस आने का कलाकारों ने सुंदर मंचन किया है वहीं दूसरी ओर अयोध्या में प्रभु राम के घर वापसी की तीनों माताओं सहित भरत शत्रुघन और अयोध्या वासियों का बेसब्री से इंतजार का मनमोहक दृश्य देखकर दर्शक भावुक हो उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान ग्राम पंचायत तेवा आरती परमार ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया है, ग्रामीणों ने प्रभुराम का स्वागत फूलो की बारिश के साथ किया गया। इस दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखे नम हो उठी। राज तिलक के उपरांत मंच से राम के पात्र ने दर्शकों को आशीर्वाद स्वरूप कंदमूल व फूल देकर किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह पंवार, निर्देशक कमल किशोर नौटियाल, थत्यूड़ कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र असवाल ने सभी लोगों का अभिवादन करते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष जगत सिंह, दिलमनी गौड़, उपाध्यक्ष चंद्र सिंह रावत, महावीर राणा, सदस्य ,प्रेम सिंह राणा, राम प्रसाद गौड़, सत्ये सिंह राणा, गोबिंद सिंह, महिपाल सिंह, वचन सिंह, सरत सिंह, भागचंद, मुषधिलाल, मीजान सिंह, सुमित राणा सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।
देहरादून : शेरपुर ग्राम वासियों द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि पर बाहरी व्यक्तियों एवं भूमाफियाओं…
पौड़ी गढ़वाल : श्रीनगर में स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी…
देहरादून : उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। जनपद रुद्रप्रयाग…
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर बेस चिकित्सालय गेट पर धरना देने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता…
श्रीनगर गढ़वाल : प्रदेश के माननीय चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह…
देहरादून/नई दिल्ली : प्रदेश पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देश की राजधानी स्थित प्रगति मैदान…