बिजली, पानी की व्यवस्था जल्द दूरस्थ करे विभाग – कुमकुम जोशी।

विनय उनियाल

जोशीमठ : औली मे होने वाली फ़िस रेस आयोजन को लेकर उपजिलाधिकारी ने स्की एसोसिएशन होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन, पालिका के सभासदों के साथ मिलकर बैठक की। जिसमे औली होने वाली फिश रेस से पहले सारी व्यवस्थाएं दूरस्थ किये जाने तथा अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।
गुरुवार को नगर पालिका सभागार मे आयोजित बैठक मे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े विषयो पर चर्चा की गई है। जिसमे बिजली, पानी, की व्यवस्था दूरस्थ किये जाने के निर्देश दिए। तथा पर्यटन से संबंधित लोगो से प्रशासन से हर संभव मदद करने की अपील की गई। उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि जोशीमठ औली मोटर मार्ग पूरी तरह से तैयार हो गया है। लेकिन औली मे पार्किंग की थोड़ी दिक्कत है। शासन स्तर से औली मे पार्किंग बनाने के लिये स्वीकृति मिल गई है। जल्दी ही औली मे भी पार्किंग बनाई जाएगी जिससे वाहन को पार्क करने मे समस्या न हो। कहा कि स्थानीय लोगो को औली मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे टेंट लगाए जाते है। इस बार सड़क के किनारे स्थानीय लोगो द्वारा सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील की। इस मौके पर नैन सिंह भंडारी व्यापार मंडल अध्यक्ष, जयप्रकाश भट्ट,अंति लाल शाह, अजय भट्ट, विवेक पंवार, संतोष कुंवर, समीर डिमरी, आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल