उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधिन कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद में निर्माणाधीन मोटर पुल,पार्किंग और हेलीपैड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा से पूर्व सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाय। जिलाधिकारी ने हर्षिल में जालिन्द्री गाड़,ककोड़ा गाड़ एवं तिलोथ और बगोरी के पास निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा की। तथा कार्यदायी संस्थाओं को तय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि अनूप कुमार उनियाल, ईई जल संस्थान बीएस डोगरा,प्रभारी सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।