कार पर पत्थर गिरने से चालक घायल, उपजिला चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया।

मसूरी/कैम्पट : दिल्ली से मसूरी घूमकर चकराता जाते समय कैंपटी फॉल से आगे कांडी खाल मसूरी बैंड के समीप अचानक पहाड़ी से पत्थर कार पर गिर गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलने पर कैंपटी से पुलिस मौके पर पहुंची व उसे मसूरी उप जिलाचिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया बाकी सवारी सुरक्षित है।
कैपटी थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि दिल्ली से मसूरी होकर चकराता जाते समय कार संख्या डीएल 10सीक्यू 8848 पर कैंपटी फॉल से चार किमी यमुना की ओर मसूरी बैंड कांडी खाल के समीप अचानक पहाड़ी से कार के उपर पत्थर गिरे जिससे कार चालक अश्वनी यादव पुत्र राम धीरज यादव उम्र 43 निवासी पक्का क्वार्टर शक्ति नगर नार्थ दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अनिल भटट, हेड कांस्टेबल मनीष, आनंद नौटियाल मौके पर पहुचे व घायल चाालक को तत्काल 108 के माध्यम से उप जिलाचिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

वहीं वाहन में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को भी चोट नहीं आयी। कार में राजीव कुमार राठौर उम्र 49 पुत्र दयानंद राठौर, अंजू राठौर, उम्र 47 पत्नी राजीव कुमार राठौर, पुष्कर राठौर उम्र 16 वर्ष पुत्र राजीव कुमार राठौर निवासी गण लोरेंश केशवपुरम दिल्ली हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल