निर्वाचन आयोग की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी ने पकडा़ जोर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष और शान्तिपुर्ण चुनाव कराने के अधिकारीयों को दिये निर्देश।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उप चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी सिलसिले में आज जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों की बैठक लेकर पंचायत उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपचुनाव के लिए कंप्यूटरीकृत रेंडमाईजेशन के जरिए मतदान टीमों के गठन की कार्रवाई भी संपन्न की गई।

पंचायत उप चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों तथा जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई थी। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों को चुनाव से जुड़ा प्रत्येक काम सुव्यवस्थित और निष्पक्षता के साथ तय समय पर संपादित करने के निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव में गड़बड़ी या लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने चुनाव से संबधित प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ ही मतदान एवं मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी निर्देश दिए।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने पंचायत उपचुनावों को लेकर की गई तैयारियों तथा विभिन्न अधिकारियों के स्तर से संपादित किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
बैठक में परियोजना उप जिलाधिकारी डुण्डा बृजेश कुमार तिवारी, निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, सीएमओ डा. आरसीएस पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला, एआरटीओ जितेन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, डीएसओ संतोष भट्ट, एनआईसी के सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशमणि मिश्रा, जोनल मजिस्ट्रेट मनोज दास, सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश जुयाल, सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के बाद मतदान टीमों के गठन के लिए रेंडमाईजेशन की कार्रवाई संपन्न कराई गई। इन टीमों की तैनाती भी मतदान केन्द्रों पर रवानगी की तिथि से पहले रेंडमाईजेशन के जरिए ही की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि जिले में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के दिचली वार्ड के जिला पंचायत सदस्य के एक रिक्त पद के साथ ही नौगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत मसाल गांव एवं कुथनौर के प्रधान के कुल दो रिक्त पदों और पुरोला ब्लॉक को छोड़कर शेष सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों के 110 रिक्त पदों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। तय कार्यक्रमानुसार गत 20 एवं 21 सितंबर को नामांकन जमा कराए गए हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। 23 सितंबर को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। रिक्त पदों पर एक से अधिक प्रत्याशी होने की दशा में मतदान आगामी 5 अक्टूबर को होगा। मतगणना के लिए 7 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है।

जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निग अधिकारी जे.पी. तिवारी ने बताया कि वार्ड-11 दिचली (चिन्यालीसौड़ ब्लॉक) के रिक्त सदस्य पद के लिए पॉंच लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

नौगांव ब्लॉक के बीडीओ एवं रिटर्निग अधिकारी दिनेश चन्द्र जोशी ने बताया कि ग्राम पंचायत मसाल गांव के प्रधान पद के लिए जयवीरी देवी एवं ग्राम प्रधान कुथनौर के के प्रधान पद के लिए शशि देवी के द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं। इकलौते नामांकन दाखिल होने के कारण प्रधान के इन दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल