भव्य होगा मराशिवरात्रि का पर्व, धयेश्वर नाग देवता की हारूल का भी होगा फिल्माकंन।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व प्राचिन शिव मंदिर दारसौं में गत वर्ष की भांति भव्य होगा और रात्रि जागरण का भी भव्य आयोजन होगा।
शिवरात्रि के पावन पर्व पर रंवाई घाटी के शिव नगरी दारसौं में शिवरात्रि पर शिव जलाभिषेक विद्वान ब्रहामणों के द्वारा किया जायेगा,इसके अलावा शिवरात्रि पर भजन सम्राट रामस्वरूप थपलियाल के द्वारा धयेश्वर नाग देवता की हारूल का विमोचन और फिल्माकंन होगा यही नहीं इस दौरान कलश यात्रा भी होगी।
बतादें कि महाशिवरात्री पर जो धयेश्वर नाग देवता हारूल का फिल्माकंन होगा इसमें भजन सम्राट संगीतकार रामस्वरूप थपलियाल के द्वारा किया जायेगा।
शिवनगरी दारसौं में प्रत्येक वर्ष शिवरात्री का भव्य आयोजन होता है और रात्रीजागरण का भी आयोजन होता है,यहां पौराणिक मान्यताओं की यदि बात करें तो यहां का अखडं शिवालय सदीयों पुराना है और आदी गुरू शंकाराचार्य से निर्मित है।
ग्रामवासीयों ने शिवरात्री का यहा भव्य आयोजन कर रखा है और शिवभक्तों को निमंत्रण दिया है कि आप आंये और इस पावन पर्व पुण्य के भागीदार बने।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल