जिला पंचायत उत्तरकाशी में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज।

जितेन्द्र गौड़
उत्तरकाशी : जिला पंचायत उत्तरकाशी में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गयी है।
उत्तरकाशी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के गेस्ट हाउस में जिला पंचायत सदस्यों की हुई महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत उत्तरकाशी के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा
साथ ही बैठक में मौजूद सभी सदस्यों द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार, जिला पंचायत सदस्य चन्दन पंवार, हाकम सिंह रावत, दलबीर चंद, आनन्द सिंह राणा आदि के प्रस्ताव पर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सर्व सहमति से गाजणा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट का नाम तय किया गया।
उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से यह भी प्रस्ताव पास किया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सिर्फ प्रदीप भट्ट का ही नामांकन किया जाएगा बैठक में मौजूद कोई भी अन्य सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन नही करेगा।
गौरतलब है कि जिला पंचायत उत्तरकाशी में कुल 25 सदस्य हैं जिनमे से 15 सदस्य प्रदीप भट्ट को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाये जाने के पक्ष में हैं तथा 8 सदस्य मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के पक्ष में हैं बाकी 2 सदस्यों पर अभी असमंजस की स्थिति है।
प्रस्ताव पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार, जखोल वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, सालू वार्ड से चन्दन सिंह पंवार, भंकोली वार्ड से दलबीर चंद, डख्याट गांव वार्ड से आनन्द सिंह राणा, पोंटी वार्ड से पवन पंवार, गमरी वार्ड से अरविंद लाल, दिचली वार्ड से सुंदर लाल मटवान, नानाई वार्ड से अरुण रावत, नैटवाड़ वार्ड से श्रीमती मीनू कुंवर, बड़ाहाट वार्ड से सरिता चौहान, टकनौर वार्ड से जयमाला रोतेला, आराकोट वार्ड से अनीता रावत, रामा वार्ड से सरोज रावत एवं गाजणा वार्ड से प्रदीप भट्ट के हस्ताक्षर हैं।