खेल महाकुभं में फुटबाॅल व बालीबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले रहे बेहद रोमांचकारी।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 के छठे दिन अण्डर- 14,17,21 बालक-बालिका आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा फुटबाॅल व बालीबॉल प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी द्वारा फुटबाॅल मैच में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासित रूप से खेलने को लेकर कहा गया। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन व विजेता टीम राज्य स्तर पर खेलने के लिये चयनित की जायेगी।

इस अवसर पर भंडारी ने कहा कि खेल महाकुम्भ में आज अण्डर- 14,17,21आयु वर्ग में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से लगभग 650 बालक – बालिकाएं प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, हैण्डबॉल, बास्केटबाल, टेबिल टेनिस, बॉक्सिंग, कराटे, ताईक्वांडो, फुटबाॅल, पैन्टॉथालॉन ( दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट बॉलथो, चिनअप प्रतियोगिताओं विभिन्न ब्लॉकों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

खेल महाकुम्भ के छठे दिन अण्डर -17 बालिका वर्ग फुटबाॅल मैच में पुरोला अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम भटवाड़ी से 1-0 की बढ़त से विजयी रही। वहीं अण्डर-14 बालीबॉल बालिका वर्ग मैच में मोरी की टीम प्रथम व नौगाॅव की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अण्डर-17 में 04 अंको की बढ़त से नौगांव प्रथम तथा चिन्यालीसौड़ द्वितीय व तीसरे स्थान पर भटवाड़ी की टीम विजेता रही। बता दें कि अण्डर-21 बालक वर्ग फुटबाॅल मैच में भटवाड़ी व नौगांव की टीमें कल फाइनल मुकाबला खेलेगें।

नोट- समाचार लेखे जाने तक विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की फुटबाॅल व बालीबॉल खेल प्रतियोगिताएं गतिमान है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवा कल्याण समिति आजाद डिमरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भटवाड़ी प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, डुंडा संन्दीप राणा, मोरी/पुरोला प्रकाश भण्डारी, चिन्यालीसौड़ मानवेन्द्र राणा, ब्लाक कमांडर धनेश्वर रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार, निर्णायक समिति में उत्तम नेगी, सूरवीर सिंह मार्तोलिया, अजय नौटियाल, दिलप्रीत कौर, किरण नौटियाल, सविता, राकेश कलूड़ा, अमित राणा सहित महादेव सिंह गुसाईं , विजय सेमवाल, गजेंद्र सिंह राणा, हरदेव सिंह पंवार व अन्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *