डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लंढौर में बैंक का स्थापना दिवस मनाया।
मसूरी : डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून की मसूरी शाखा में बैंक की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर केक काट कर शताब्दी वर्ष उत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर ग्राहकों को बैंक की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक गुरूद्वारा चौक लंढौर ने बैंक का सौ वां स्थापना दिवस पर बैंक के प्रबंधक रोहित सिंह बिष्ट ने ग्राहकों की उपस्थिति में केक काट कर मनाया। इस मौके पर उन्होंने बैंक के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने के साथ ही जनहित में बैंक की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर बैक कर्मी विनोद भटट, सुरेश जड़धारी सहित अमित कैंतुरा, मुकेश धनाई, शरत सिंह पंवार, संजीव प्रसाद जोशी, विनिता असवाल, ओमवती, परविंद रावत, अवतार सिंह कुकरेजा आदि मौजूद रहे।