नदी में गिरने से हुई युवती की मौत, SDRF ने किया शव बरामद।

बागेश्वर : मॉनसूनी बारिश लगातार जारी है और अपने साथ लगातार आपात परिस्थियों को भी जारी रखे है। कहीं मलबा ,बोल्डर,पेड़ इत्यादि गिरने से जान माल का नुकसान हो रहा है तो कही बारिश की फिसलन की चपेट में आने से लोग अपने परिजनों को खो रहे है । घटना आज जिला बागेश्वर से है जहां SDRF टीम को थाना कपकोट से सूचना मिली कि पुल बाजार पोथिंग, बेलन गधेरा, सरयू नदी में एक महिला बह गयी है। उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर सर्चिंग की गई तथा विषम परिस्थितियों में रोप व स्ट्रेचर की मदद से शव को उफनाते बेलन गधेरे से निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक का नाम कुमारी गरिमा आर्य उम्र 15 वर्ष पुत्री आनंद प्रसाद ,धनोला पो0ओ0 कपकोट थाना कपकोट बताया जा रहा है ,जो अपने जानवर चराने जंगल गयी थी व बारिश से हुई फिसलन के कारण अचानक पैर फिसलने से गधेरे में गिर गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *