उत्तरकाशी में भव्य पौराणिक माघ मेले का आगाज, कण्डार देवता व हरिमहाराज के सानिध्य में माघ मेले का हुआ शुभारभं।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : माघ मेला 2023 का कण्डार देवता व हरिमहाराज के ढोल के सानिध्य तथा गंगा कलश यात्रा निकाल कर में विधिवत उद्घाटन हुआ।इसी के साथ घड़ियाल देवता, राजराजेश्वरी देवी, कैलापीर महाराज, नागराजा देवता व नर्सिंग भगवान की चल विग्रह डोली भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर माघ मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माघ मेला अपने पौराणिक स्वरूप में सजा है। इसी की साथ जनपद तथा बाहर से आने वाले सैलानियों का मेले में जनपद उत्तरकाशी की ओर से हार्दिक स्वागत किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने माघ मेला 2023 की सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी।साथ ही मेला के भरपूर लुफ्त लेने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने कहा कि माघ मेला अपने भव्य रूप से सजा है।

मेला उद्घाटन में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,सीडीओ गौरव कुमार तथा जिला पंचायत सदस्य एवम नगर पालिका बाड़ाहाट के सभासद मौजूद रहे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

कृषि मंत्री जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव से भेंट की,

नई दिल्ली/उत्तराखंड : मुलाकात के दौरान सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय आयुष…

5 days ago

उत्तराखंड में सहकारिता कार्यशाला: सहकार से समृद्धि की ओर एक कदम”।

देहरादून : प्रदेश में सहकारी समितियों के वित्तीय लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार…

1 week ago