द हंस फाउण्डेशन ने जौनपुर के नैनबाग क्षेत्र में रोपे 5000 पौधे।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
टिहरी गढ़वाल : द हंस फाउण्डेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अन्तर्गत जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों भटवाडी, टिकरी, घन्सी में देवदार,आंवला,कचनार,बांस ,रिंगाल के करीब 5000 पौधे रोपे गए जिसमें फाउण्डेशन के ग्रामीण फायर फायटर महिला व पुरूषों द्वारा कार्य किया गया।
कार्यक्रम में मोटिवेटर विपेन्द्र प्रसाद, व कुशास सिंह गजेन्द्र सिंह, सोबत लाल,विनेश ,शीला देवी,दीपा देवी,राकेश, आदि सभी ग्रामीण सामिल उपस्थित रहे।