खण्डस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का प्रमुख ने किया विधिवत शुभारम्भ।

टिहरी गढ़वाल : संस्कृत निदेशालय द्वारा राज्य की द्वितीय भाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु किये जा रहे इस अनुकरणीय कार्य को सफल बनाने के लिए आज ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का शुभारम्भ व इकोक्लब का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख सीता रावत,चेतन प्रसाद नौटियाल पूर्व उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा,उदय गौड़ उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, खण्ड शिक्षाधिकारी विनीता कठैत नेगी, संजय सोनी प्रभारी प्रधानाचार्य रा इ का थत्यूड़,मदन मोहन सेमवाल प्रभारी ईकोक्लब, खेमराज भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता, सुमन भारती सदस्य क्षेत्र पंचायत, जितेन्द्र गौड़ ब्लॉक अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघठन, सुंदर पंवार अध्यक्ष प्रा शिक्षक संघ,श्याम सिंह असवाल अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ, विनोद सेमवाल प्रधनाचार्य नौघर आदि मौजूद रहे। साथ ईकोक्लब प्रभारी मदन मोहन सेमवाल के नेतृत्व में उदय गौड़ उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी द्वारा बेल पत्र,रुद्राक्ष, तेज पत्ता,व अनार आदि पौधों का रोपण किया गया। सेवा निवृत्त उपनिदेशक नौटियाल ने शिक्षा के साथ साथ अन्य क्रियाकलापों पर जोर देने की बात कही।खण्डशिक्षाधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बधाई प्रेषित की ।कार्यक्रम का संचालन ख्यालीराम डिमरी ने किया।