प्रधान संगठन ने किया विद्युत विभाग का घेराव।

अनिल भंडारी
श्रीनगर : विकासखंड कीर्तिनगर की विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर आज प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने विद्युत विभाग का घेराव किया गया प्रधान संगठन का कहना है की एक सप्ताह पूर्व विभाग को लिखित रूप से अवगत करवा दिया गया था कि प्रधान संघठान 23अगस्त को अपनी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता करना चाहता है, लिकिन पूर्व सूचना के बाद भी कोई सक्षम अधिकारी विभाग में मौजूद नहीं था। जिससे गुस्साए प्रधानों ने विभाग के बाहर उपखंड अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी वी सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुनय कुकशाल का कहना है की विभ को कई बार लिखित व मौखिक रूप से विकासखंड की विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया गया लेकिन विभाग ने अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता की जाती है जिससे संगठन में आक्रोश है उन्होंने कहा की जगह जगह विद्युत लाइने क्षतिग्रस्त है लाइनों पर जंगली बेले चढ़ी है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। विद्युत विभाग में कोई सुनवाई न होने से आक्रोशित प्रधान संगठन ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे उपखंड अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की गई और साथ ही चेतावनी दी गई की यदि उक्त अधिकारी का स्थानांतरण 15 दिन में नही किया गया तो संगठन 6 सितंबर से विद्युत विभाग पर ताला बंदी के साथ ही धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष राजेंद्र महर,धन सिंह रावत,राजीव जोशी, प्रिती गोदियाल,रीना देवी,यशोदा देवी,शिवानी डोभाल सहित कई प्रधान थे। वहीं उपखंड अधिकारी विद्युत अनिल सिंह का कहना है की मुझे पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई मैं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टकोली में आयोजित कैंप में उपस्थित था जैसे ही मुझे सूचित किया गया में कार्यालय में पहुंचा तो संगठन के लोग जा चुके थे।