श्रीदेव सुमन शहीद दिवस पर उद्यान विभाग ने किया वृक्षारोपण।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल/थत्यूड : हरेला कार्यक्रम के तहत श्रीदेव सुमन शहीद दिवस पर उद्यान विभाग भवान के द्वारा राजकीय इण्टर कालेज भवान के प्रांगण के समीप विद्यालय परिवार के साथ मिलकर स्थानिय विभिन्न प्रकार के पौधो व वृक्षो का रोपण किया गया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे उपस्थित राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज भवान के प्रधानाचार्य अमीचन्द ने कहा की प्रत्येक वर्ष उद्यान विभाग के द्वारा वर्षा काल मे हरेला के तहत क्षेत्र मे वृक्षारोपण किया जाता है पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का विशेष स्थान है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम मे कपिल दास प्रभारी उद्यान संचल दल भवान , महावीर प्रसाद नौटियाल प्रभारी ईको क्लब, अमित छेब्बाण आदी लोग मौजूद रहे।