फुटबाल प्रतियोगिता उदघाटन मैच पुल एफसी ने 3-0 से जीता।

मसूरी : मोहम्मद आजम कुरैशी स्मृति सिक्स ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक जोत सिंह गुणसोला, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व मनोनित सभासद अरविंद सेमवाल ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अंडर 14 में पुल एफसी और द वुल्फ के बीच खेला गया जिसमें पुल एफसी ने 3- 0 से जीता। अन्य मुकाबलों में ब्लैक पैंथर और सेप्लिंग जूनियर के बीच खेला गया जिसमें सैंपलिंग 2- 0, अरविन्द स्पोर्ट्स और ब्लैक पैंथर के बीच खेला गया जिसमें की पेनल्टी शूटआउट में अरविंद स्पोर्ट्स ने 2- 1 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में बनाये रखा। वहीं सीनियर ब्वॉयज में नवचेतन और एमयूएफसी के बीच मैच खेला गया जिसमें की नवचेतन ने एमयूएफसी को पेनल्टी शूटआउट में 8- 7 से हराया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुणसोला भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व मनोनित सभासद अरविंद सेमवाल, धर्मपाल पंवार, जावेद अहमद, प्रवेश कुमार, सागर लाल, सूरज, अमित पंवार, अजय बिष्ट, रोहन, आदि उपस्थित मौजूद रहे।