उत्तरकाशी – माघ मेले की अंतिम रात्री रही हिंमाचली गायक कुलदीप शर्मा के नाम।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी माघ मेले की अंतिम रात्री हिंमाचली नाटीकिगं कुलदीप शर्मा के नाम रही,मंगलवार को पौराणिक माघ मेले में नाटीकिगं कुलदीप शर्मा ने धूम मचा दी शर्मा ने कजा रे श्रवाणी ये जैसे स्टार गानों पर जनता झूम उठी,कार्यक्रम की शुरूआत शिव भजन से हुई जो आकर्षक रही।
माघ मेले में पुलिस प्रशासन के द्वारा मुस्तैदी रही हांलाकि दर्शको ने अपना समा नहीं बांध रखा झूम पडे़ जिसमें पुलिस को काफी पसीना बहाना पडा़।
पौराणिक माघ मेले में अंतिम रात्री पर बतौर मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रितम पंवार,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत,भाजपा वरिष्ठ नेत्री स्वराज विद्वान,पुलिस अधिक्षक अपर्ण यदुवंशी,डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संग्राम सिहं पुंडीर,अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,प्रदीप कैतुंरा,मनीष राणा,प्रदीप भट्ट,शशी कुमाई,मधु भटवाण,डीएसपी अनुज कुमार,कोतावाली प्रभारी दिनेश कुमार,जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी एस एस राणा सहित सेकडो़ लोग मौजूद।