मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद पड़े कुलड़ी स्थित राजकीय सेंटमेरी अस्पताल को खोलने की मांग की है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पालिकाध्यक्ष ने पालिका ईओ के साथ राजकीय सेंटमेंरी भवन का निरीक्षण किया वहीं मसूरी में शौचालयों की दुर्दशा व मालरोड पर पालिका की डिस्पेसंरी को ध्वत करने के स्थल का भी निरीक्षण किया।
मसूरी कुलड़ी विकास समिति के पूरण जुयाल, ज्ञान अग्रवाल, कश्मीराी लाल, जीके गुप्ता, ओम प्रकाश, नावेद, असलम व असगर ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देकर राजकीय सेंटमेंरी कुलड़ी को खोलने की मांग की। जिस पर तत्काल पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मौके पर जाकर राजकीय सेंटमेरी अस्पताल का निरीक्षण किया, इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, नगर पालिका कर निरीक्षक अनिरूद्ध प्रताप मौजूद रहे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि राजकीय सेंटमेंरी कुलडी का भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है जिस पर इसकी मरम्मत करने पर विचार किया जा रहा है यह संपति नगर पािलका की है, लेकिन यह रेड क्रास को दे रखी है इस पर रेडक्रास के प्रतिनिधियों से वार्ता की गई जो नगर पालिका के साथ कार्य करने को तैयार है, इस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी व उसके बाद इसकी मरम्मत की जायेगी ताकि इसका उपयोग हो सके। वहीं पालिकाध्यक्ष ने राक्सी के समीप बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया जहां गंदगी थी जिस पर शौचालय संचालक को फटकार लगायी व इन्हें साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। उक्त शौचालय एक संस्था के माध्यम से चलाये जा रहे हैं उन्होंने संस्था के प्रतिनिधियों से भी वार्ता करने की बात कही।
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…
रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल…
मसूरी : पटटी छह जुला जौनपुर तहसील धनोल्टी में लगातार हो रहे भूमि घोटाले की…
मसूरी : जैसे जैसे ठंड का मौसम समाप्त होकर पर्यटन नगरी में व्यवसायी सीजन की…