बारिश का मलवा आने व पेड़ गिरने पर मसूरी देहराूदन मार्ग रात में एक घंटे रहा बंद।


मसूरी : गत रात्रि हुई भारी बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड से आगे पहाड़ी से मलवा व पेड़ गिरने से रोड बंद हो गया जिस कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी भेंज कर एक घंटे में यातायात सुचारू किया व लोगों ने राहत की सांस ली।
गत रात्रि मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत से शिव मंदिर के बीच भारी बारिश के चलते पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलवा आ गया वहीं एक पेड़ गिर गया जिस कारण रोड बंद हो गई व रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। रोड बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा व इसकी सूचना आपदा प्रबंधन के फोन नंबर पर किया व उसके बाद आधे घंटे में ही जेसीबी मौके पर पहुंच गई व रोड साफ करने का कार्य शुरू किया। रोड पर भारी मात्रा में मलवा आने व एक पेड़ के गिर जाने के कारण रोड खोलने में एक घंटा लग गया व उसके बाद ही आवाजाही शुरू हो सकी।
रोड खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली क्यों कि भारी बारिश के कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया था कि रोड खुलती भी है या नहीं या आगे भी कहीं भूस्खलन न हो गया हो लेकिन अन्य कहीं भी रोड बंद नहीं थी। रोड बंद होने से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उक्त घटना रात्रि दस बजे के बाद की है व रोड करीब एक घंटे बाद ग्यारह बजे खुला।