पुलिसकर्मी ने दिया मानवता का परिचय वृद्ध व्यक्ति को सहारा देकर श्री हरि दर्शन करवाने के उपरान्त पहुँचाया गन्तव्य तक।


रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली : श्री बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी में नियुक्त पुलिस के जवान न केवल सतर्कता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है अपितु अतिथि देवो भवः के भाव से दर्शनार्थियों की मदद कर मानवता दिखाई जा रही है। को श्री बद्रीनाथ दर्शन हेतु आए अत्यधिक वृद्ध श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने के उपरांत वापस आते समय अत्यधिक थकान व चलने में असमर्थ होने के कारण जमीन पर ही बैठ गए थे, तभी वहाँ ड्यूटी में नियुक्त उप0नि0 दिनेश रावत द्वारा आईटीबीपी के जवान की सहायता से तत्काल बुजुर्ग व्यक्ति के पास पहुँकर उनको सहारा देकर उठाया एवं उनके गन्तव्य तक पहुँचने में मदद की गई। वृद्ध व्यक्ति एवं उनके परिजनों द्वारा पुलिस कर्मी की भूरि-भूरि प्रशंसा एवं धन्यवाद किया गया।