अध्यक्ष जिला पंचायत ने पीड़ित परिवारों को दिया चार माह की वेतन।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के पिंडकी गांव में बीते दिनों हुये अग्निकांडं में जहां एक आवासीय मकान जलकर राख हो गया था,पिडि़त परिवार की मदद के लिये सामाजिक कार्यकर्ता महावीर माही ने सोशल मिडिया पर गुहार लगाई जिसमें लोगों ने इच्छा दान भी दिया जो एक मददगार राशी के रूप में जमा हुई।
माही ने प्रशासन से लेकर प्रतिनीधियों से भी मदद की गुहार लगाई जिससे पिडि़त परिवार की मदद हो सके,हांलाकि प्रतिनीधि और नेता गांव तक जरूर पंहुचे और अश्वासन भी दिया।
मामला पौराणिक धार्मिक माघ मेले तक महावीर माही ने पंहुचाया और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अग्निकांड पिडि़तों के लिये अपने चार माह के वेतन में से 51हजार रूपये नगद दिये।
यह पहली बार नहीं है जब बिजल्वाण चर्चाओं में रहे उन्होने ऐसे सेकडो़ पिडि़तों की मदद अस्पतालों से लेकर घरेलू परिस्थियों में करने में वह आगे रहतें हैं।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि नेता ऐसे पिडि़तों के लिये होतें हैं और उन्हे कागजी भागदौड़ में नहीं फंसाना चाहिये।