प्रधान संगठन ने अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण की मांग को लेकर भेजा ज्ञापन।

अनिल भंडारी
श्रीनगर : लंबे समय से विकास खंड की पेयजल समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने अधिशासी अभियंता देवप्रयाग की स्थानांतरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता नई टिहरी को प्रेषित किया है जिसमें मांग की गई है कि यदि शीघ्र ही उक्त अधिकारी को नहीं हटाया गया तो संगठन ओर जनता मिलकर एक बड़ा जनांदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।
प्रधान संघ अध्यक्ष सुनय कुकशाल का कहना है कि संघ लंबे समय से क्षेत्र की विभिन्न पेयजल समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ ही कई ज्ञापन विभाग व प्रशासन को भेज चुकी है लेकिन संघ की एक भी मांग पर विभाग ने संज्ञान में नहीं लिया है। जिसके लिए समय समय पर संघ ने उपजिलाधिकारी की मध्यस्थता में विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जबकि तब से दो उपजिलाधिकारी बदल चुके है संघ के अध्यक्ष का कहना है कि यदि शीघ्र ही अधिशासी अभियंता देवप्रयाग को नहीं हटाया जाता है तो संघ जनता को साथ लेकर एक बड़ा जनांदोलन तहसील परिसर में आरंभ किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग व शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह महर, बिरबल सिंह,धन सिंह, राजीव जोशी, नरेंद्र मेहरा, आशा देवी, रितु देवी, सरिता पूण्डीर, शिवानी डोभाल आदि प्रधान थे।