कई स्थानों पर सीवर बहने से जनता की मुश्किलें बढ़ी, दुर्गध से वातावारण दूषित।
मसूरी : पर्यटन नगरी में विभिन्न स्थानों पर सीवर बहने से आम जनता व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुलडी क्षेत्र में जाफर हाल, हेंपटन कोर्ट मार्ग, लंढौर बूचर खाना आदि क्षेत्रों में सीवर बहने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। एक ओर दुर्गध से वातावरण दूषित हो रहा है वहीं दूसरी ओर पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
मालरोड कुलड़ी क्षेत्र के जाफर हाल से सीवर बह कर मालरोड पर आने से पर्यटकों सहित आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, सीवर की दुर्गध व बहते सीवर से रोड पर चलना मुश्किल हो गया व वाहनों के आने जाने से छींटे कपड़ों पर गिरने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। यहीं हाल मालरोड शहीद स्थल के निकट लक्स माउट होटल व हैंपटन कोर्ट स्कूल रोड का है यह सीवर भी मालरोड पर बह रहा है, वहीं बूचर खाने में तो सीवर नदी की तरह बह रहा था व पूरी रोड पर सीवर बहने से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था व पूरी सड़क पर सीवर बहने से लोग भी आ जा नहीं पा रहे थे। बहते सीवर की सूचना जल संस्थान को दी गई जिस पर जल संस्थान के अघिशासी अभिंयता अमित कुमार ने संज्ञान लिया व मौके पर सीवर साफ करने के लिए टीमों को भेजा गया। वहीं जाफर हाल में सीवर का ढक्कन टूटा हुआ है जिसे लगवाने का भी आश्वासन दिया गया। मालूम हो कि मसूरी में सीवर व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सरकार ने एक दशक पूर्व 67 करोड की लागत से सीवर योजना बनाई जो अब एक अरब तक पहुंच गयी लेकिन मसूरी की सीवर व्यव्स्था सुचारू नहीं हो सकी। यहां तकि कि अभी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है अभी तक न लोगों की लाइने सीवर से कनेक्ट हो पायी है और न अभी तक पूरे एचपीटी टैंक बन पाये है। जिससे जल निगम की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।