श्मशानघाट निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन।


अनिल भंडारी
श्रीनगर : श्मशानघाट निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों सहित दो पट्टियों के लोग अब श्रीनगर जल विद्युत निर्माण जी वी के कंपनी के खिलाफ लामबन्द हो रहे हैं जिसको लेकर आज क्षेत्र के लोगों ने तहसील परिसर पहुंच कर एक जनहित का प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को सौंप कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की मांग की है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजयंत निजवाला का कहना है कि श्रीनगर जल विद्युत कंपनी जी वी के ने पूर्व में किए अनुबंधों के आधार पर कार्य न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने पॉवर हाउस के निकट जहां पर दो पट्टियों की 44 गांवो का श्मशानघाट स्थित था वहां पर अपना डम्पिंग जोन बनाकर कुछ समय पूर्व एक काम चलाऊ श्मशानघाट का निर्माण करवाया था जो कि बरसात में नदी के बढ़ते ही बह गया जबकि अनुबंध के आधार पर कंपनी को वहां पर नमामी गंगे कि तर्ज पर श्मशानघाट का निर्माण करना था। वहीं बड़कोट में भी कंपनी ने एक पुल निर्माण करने अनुबंध किया था जो कि कुछ निर्माण कार्य होने के बाद बंद कर दिया गया निजवाला ने कंपनी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से शीघ्र इस संबंध में कंपनी व क्षेत्रों के लोगों के बीच एक बैठक बुलाकर इन मांगो पर कार्यवाही करने की मांग की है।