संवदेना समूह ने दो दिवसीय नंवाण कार्यक्रम की दी सुंदर प्रस्तुति।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : संवदेना समूह की ओर से आयोजित दो दिवसीय नंवाण कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। इस समारोह में शहर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्र‌तिभाग कर रहे हैं। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं के आधार पर नृत्य व गायन के लिए फाइनल प्रतिभागियों का चयन किया गया।

शनिवार को कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में नवांण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा‌ कि नवांण कार्यक्रम गढ़वाल, जौनसारी व कुमाऊंनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार व संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संवदेना स‌मूह की यह पहल संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। संवेदना समूह के अध्यक्ष जयप्रकाश राणा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति व परंपराओं से रूबरू कराना व उसके प्रति आकर्षित करना है। पहले दिन गायन व लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लोक गीत गायन में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से श्रुति खंडूड़ी, स्वाति नौटियाल, रोहित एंड पार्टी, कोमल एंड पार्टी, मोहित भंडारी, आकाश सिंह व अजय हर्षवर्धन का चयन फाइनल के लिए किया गया।

लोक नृत्य प्रतियोगिता में 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से आशीष कोहली, नटराज ग्रुप, विश्वनाथ ग्रुप, अतुल भट्ट, नीलम राणा एवं साथी, गोस्वामी गणेश दत्त विद्यालय, नीतू राणा एवं साथी तथा विमलेश्वर महादेव ग्रुप का चयन फाइनल के लिए किया गया। फाइनल प्रतियोगिताएं रविवार को आयोजित की जाएंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल