एसडीएम ने किंक्रेग पुश्ता ढहने से उत्पन्न खतरे का किया निरीक्षण।

मसूरी : एसडीएम नंदन कुमार ने किंक्रेग स्थित पुश्ता ढहने से आस पास रह रहे परिवारों व रैन बसेरे को हो रहे खतरे को देखते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण किया व तत्काल प्रभाव से पुश्ता लगाने के निर्देश दिए वहीं मौसम को देखतेे हुए वहां रह रहे परिवारों को रिलीफ सेंटर में भेजा जाय ताकि परिवार सुरक्षित रह सकें।
एसडीएम नंदन कुमार ने किंक्रेग स्थित रैन बसेरे का पुश्ता ढहने का निरीक्षण किया क्योंकि वहां पर कई परिवार रह रहे हैं जिन्हें खतरा है वहीं रैन बसेरा के नीचे से पुश्ता ढहने के कारण खतरा पैदा हो गया है। एसडीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को तत्काल यहां पर पुश्ता लगाने के निर्देश दिए है व मौसम में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए वहां रह रहे परिवारों को विस्थापित करने के भी निर्देश दिए है। जहां तक मुआवजे की बात है उसमें ऐसा कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन फिर भी देखा जायेगा व जो संभव होगा किया जायेगा। वहीं स्थानीय निवासियों ने एसडीएम को समस्या के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि उन्हें रात भर नींद नहीं आयी व परिवार के साथ खतरे को देखते हुए जगे रहे।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल भी मौके पर मौजूद रहे व एसडीएम से यहां रह रहे परिवारों को जब तक मरम्मत पूरी नहीं होती विस्थापित करने को कहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल