देश की सुरक्षा एवं शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण सर्वोपरि- बीके सिंह

विनय उनियाल

जोशीमठ : खेल स्टेडियम जोशीमठ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र भट्ट के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री एवं पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पहला लक्ष्य देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है। और इसके लिए देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिकों अनेकों सुरक्षा उपकरणों आधुनिक तकनीकी के हथियारों एवं आधुनिक लड़ाकू विमान एवं सम्मरीन को आधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 70 सालों से लंबित वन रैंक वन पेंशन देकर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान बढ़ाया है वही देश पर मर मिटने वाले वीर सैनिकों के आंगन की मिट्टी ले जाकर देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पांचवा धाम सैन्यधाम का निर्माण करना हम सब के लिए गर्व की बात है। दूसरी ओर इन 5 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा ऋषिकेश से गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम की यात्रा सुगम में हो इसके लिए हमने ऑल वेदर रोड का निर्माण किया है जो आज धरातल पर दिखाई दे रहा है इतना ही नहीं हमने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए भारतमाला के तहत जोशीमठ से नीति पास एवं पास, माना पास की सड़कों का चौड़ीकरण कर सैनिकों के लिए सुगम में बनाया है जब हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित होगी तो देश सुरक्षित रहेगा। भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं होता है वही विपक्षि कांग्रेस पार्टी 60 साल तक राज करती रहे परंतु देश की मूलभूत सुविधाओं से जनता को महरूम रखा हमारा प्रयास देश की आर्थिकी को बढ़ाना देश को समृद्ध करना शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण के लिए हम संकल्प वध हैं इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने कहा कि मेरे द्वारा इन 5 वर्षों में बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव को सड़क से जोड़ना मेंरा पहला लक्ष्य रहा है मैं आज विश्वास पूरा कह सकता हूं कि मेरे गाना 90% गांवों को सड़क से जोड़ने का प्रयास धरातल पर दिख रहा है जनता का आशीर्वाद बना रहा तो मैं अगले 5 वर्षों में बद्रीनाथ विधानसभा के सभी गांव को सड़क से जोड़ दूंगा मेरा दूसरा प्रयास स्वास्थ्य एवं शिक्षा के ढांचागत विकास को सुदृढ़ करना है जल मिशन के तहत₹1 में प्रत्येक घर को लाल एवं उसमें जल की व्यवस्था भी की जा रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार से चुनावी भ्रमण के दौरान गांव गांव मैं मातृशक्ति नवयुवक एवं भूतपूर्व सैनिक व्यापारी बंधु भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की झोली में जनपद चमोली की संभ्रांत जनता तीनों विधानसभाओं को विजई बनाकर विधानसभा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महालक्ष्मी किट योजना अटलआयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड गरीब कल्याण की मुफ्त राशन योजना एवं सड़क शिक्षा स्वास्थ्य व पेयजल को सुदृढ़ करने के लिए इन 5 वर्षों में जो अभूतपूर्व कार्य किए गए इनके आधार पर विकास बनाम भ्रष्टाचार को लेकर हमारे कार्यकर्ता गांव गांव जा रहे हैं इस अवसर पर केंद्रीय सड़क सुरक्षा एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी विधानसभा संयोजक किशोर सिंह पवार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत मंडल अध्यक्ष जोशीमठ ग्रामीण जगदीश सती पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजया रावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती राकेश भंडारी माधव प्रसाद सेमवाल भगवती प्रसाद बंबोरी ललिता देवी मुकेश कुमार रोहणी रावत गोपाल सिंह नेगी कैप्टन मदन सिंह मीना भंडारी पटियाल नितिन चौहान अमित सती सुभाष डिमरी डॉ संजय डिमरी रंजना शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

2 मई को खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…

2 weeks ago

इस महाशिवरात्रि व चार धाम यात्रा के दौरान जरूर करें भगवान शिव के स्वरूप कैलू मांसिर महाराज के दर्शन, होंगी सभी मन्नतें पूरी।

- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…

2 weeks ago

पालिकाध्यक्ष ने बंद पडे सेंटमेरी, व शौचालयों की दुर्दशा का किया निरीक्षण।

मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…

2 weeks ago

धामी सरकार ने पेश किया 101,175.33 लाख करोड़ का बजट।

रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल…

3 weeks ago