सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आज हुवा समापन।

टिहरी : नैनबाग सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के छात्रों द्वारा स्थान ग्राम पंचायत मरोड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन 19 जनवरी से प्रधान मीनाक्षी, प्रधानाचार्य रा ई का नैनबाग,प्रभारी कुलवीर रावत,सहप्रभारी जितेन्द्र गौड़ द्वारा आयोजित किया गया,जिसमें 50 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,जिसमें कई प्रतियोगिताएं की गई जिसमें सभी छात्रों ने प्रतिभाग कर कई पुरस्कार प्राप्त किये।द्वितीय दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राज्य खेलमंत्री नारायण सिंह राणा ने बच्चों के मार्गदर्शन में छात्रों को खेल,कृषि,व बागवानी के साथ साइबर क्राइम की अहम जानकारियां दी।तृतीय दिवस में कृषि बागवानी में महारथ हासिल कर क्षेत्र में अपनी एक अनूठी छाप रखने वाले उद्यान पंडित कुन्दन सिंह पँवार ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र छात्रों को वैज्ञानिक विधि से होने वाली सघन बागवानी के विषय मे अहम जानकारियां प्रदान की।चतुर्थ दिवस में स्वयं सेवियों ने क्षेत्रीय संयुक्त स्थानों की साफ सफाई की और पांचवे दिन प्रभारी कुलवीर रावत व सह प्रभारी जितेन्द्र गौड़ ने सभी छात्रों को क्षेत्रीय भ्रमण के लिए ऐंन्दी,पत्थरखौल, महासू देवता मंदिर बिरोड़ आदि स्थानों में भ्रमण कराया साथ ही क्षेत्र की जानकारी दी,षष्ठम दिवस में विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी त्रिपाठी, शोभा प्रवक्ता अंग्रेजी, विपिन सकलानी सहायक अध्यापक विज्ञान, परिचारिका प्रमिला, चौकी प्रभारी बलबीर रावत, व पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल,मोहनलाल नौटियाल,शांति नौटियाल,कृपाराम नौटियाल, प्रवीन नौटियाल आदि ग्रामीणों ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।


सप्तम दिवस में छात्रों के द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए,जिस अवसर पर प्रभारी कुलवीर रावत,सह प्रभारी जितेन्द्र गौड़,प्रवक्ता अंग्रेजी शोभा मैडम व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *