नौगांव गांव में सात दिवसीय थाती पुजन का हुआ समापन, हुआ पौराणिक पांडव नृत्य और जुटका नाच।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के नगर पंचायत नौगांव गांव 16नवबंर से सात दिवसीय थाती पुजन का कार्यक्रम रवांई की पौराणिक रितिरीवाज के साथ चल रहा था ,थाती पुजन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढचढकर हिस्सा लिया और पौराणिक विधा अनुसार अनुष्ठान संपन्न हुआ।
थाती पुजन के अंतिम दिन पांडव नृत्य हुआ और जुटका नाच हुआ और हाथी स्वांग सहित सरंगी आदि पौराणिक पंरपंराओं की सुदंर प्रस्तुति दी गयी।
अनुष्ठान के अंतिम दिन पांडव लीला की भी प्रस्तुति दी गयी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विजय रावत जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल रावत आनंद रावत नरेश रावत अरविंद रावत विजयपाल रावत जय वीर रावत सोनू रावत अनिल रावत,प्रदीप रावत,बलवीर,राजेश रावत,अजब रावत,बचन सिहं रावत,संजय रावत,चंद्रमोहन रावत,आशीष रावत,धर्म सिहं राणा,उमेद राणा,विजेद्र रावत,और समस्त कर्मचारी बंधु एवं ग्रामीण युवा कलाकार द्वारा पौराणिक संस्कृति नृत्य कलाकार द्वारा दिखाई गई निखिल रावत सोनू रावत कुरुख,जोगडी़ देवी, नितेश रावत,नरेश रावत,जगदंबा देवी,बागी देवी,प्रमिला देवी,रिता देवी,बलवीर रावत,गोवंदी देवी ,अमरावतपांडवों के पास हुआ है इंदर सिंह रावत भूपेंद्र सिंह रावत विजेंद्र सिंह रावत जोगणी देवी दुर्गा की मीना देवी वासुदेव इन लोगों के पशु बसंती देवी जोगणी जोगडी देवी, सुशीला देवी,अमीत राव आदि ग्रामीणों और कर्मचारियों ने बढचढकर हिस्सा लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल