“परीक्षा पर चर्चा” का सातवाँ संस्करण सोमवार को सम्पन्न, देश के प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों से किया गया संवाद।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
नौगाँव/पुरोला : परीक्षा पर चर्चा के सातवें संस्करण पर सोमवार को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम मे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद प्रधान भी सम्मिलित हुए। देश के विभिन्न कोने-कोने से छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा से संबंधित सवाल पूछ मार्ग दर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा के दबाव से मुक्त रहने , परीक्षा के प्रेशर को खुद पर हावी ना होने देने, लिखने के अभ्यास को बढाने, स्वस्थ नींद और स्वास्थ रहने के लिए संतुलित आहार लेने व नियमित व्यायाम करने को लेकर छात्र-छात्राओं को टिप्स प्रदान किया। उत्तरकाशी के नौगाँव, पुरोला के विद्यालयो में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा का लाइव प्रसारण को बड़ी उत्साहपूर्वक देखा और सुना। राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला में कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह भंडारी द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन भी किया गया।
वहीं राजकीय इंटर कॉलेज पौंटी में प्रधानाचार्य भागमल धोनी द्वारा प्रश्नों को सही समयसीमा पर हल करने, रिवीजन दोहराने व अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने, अपने विषय के डाउट्स को विषय अध्यापक से क्लियर करने को कहा गया। और सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम मे सैकड़ों छात्र-छात्राए, शिक्षक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।