चीता ड्यूटी में नियुक्त जवानों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति के खोये फ़ोन को किया वापस।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : दीपावली त्यौहार के दौरान कल 23.10.2022 की देर सायं को कानि0 सुनील राणा व कानि0 दिनेश बाबू बड़कोट बाजार में चीता मोबाइल गश्त ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें बाजार में Vivo कम्पनी का एक मोबाइल फ़ोन पड़ा हुआ मिला। कर्म0गणों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए फ़ोन के डायल नम्बरों पर कॉल कर फ़ोन के मालिक का पता कर उन्हें बुलाकर मोबाइल फ़ोन को उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उक्त व्यक्ति द्वारा जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।