जमीनों की बंदरबांट कर बड़ा खेल कर रही राज्य सरकार – पूर्व सीएम हरीश रावत।
हल्द्वानी : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की प्रेस कांफ्रेंस, बागेश्वर उपचुनाव और निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस, महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार पर सरकार नही कर रही कार्य, सरकार के गड्ढा एप्प में फ़ोटो भेजकर की गई 8000 से ज्यादा शिकायतें, एप्प बनाकर अब सरकार नही ले रही उसकी कोई सुध, जमीनों की बंदरबांट कर बड़ा खेल कर रही राज्य सरकार, कुमाऊँ मंडल में नही है कोई ट्रैफिक प्लान, पर्यटक स्थलों में भी नही कोई व्यवस्था, पर्यटक हो रहे परेशान, पुष्कर सिंह धामी का कार्यकाल होना चाहिए पूरा 5 साल, भाजपा बीच में ही सीएम बदलकर डंडी मार देती है: हरीश रावत।