डीपीसी चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष को मात दे गए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट।

जितेन्द्र गौड़
उत्तरकाशी : जिला योजना समिति के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में दीपक बिजल्वाण को अध्यक्ष बनाने वाले मुख्य किरदार प्रदीप भट्ट ने नियोजन समिति के चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष से अलग होकर 13 सदस्यों की नई टीम बना ली है।
जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, चन्दन सिंह पंवार, आनन्द सिंह राणा ने बताया कि जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट के दम पर ही उन्हें डीपीसी में ऐतिहासिक बिजय हासिल हुई है। जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार, एवं अरुण रावत ने कहा कि प्रदीप भट्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष भी बनाया, उपाध्यक्ष भी बनाया और आज डीपीसी भी अपने अनुसार बना दी।
जिला नियोजन समिति में जिला पंचायत से प्रदीप भट्ट, हाकम सिंह, चन्दन सिंह, आनन्द राणा, दलबीर चन्द, पवन सिंह, अरुण सिंह, सुंदर लाल मटवान, प्रदीप कैंतुरा, सरिता, जयमाला रौतेला, मीनू कुंवर, अनीता रावत, लक्ष्मी, नगर पालिका बाड़ाहाट से देवराज बिष्ट, चिन्यालीसौड़ से शशि प्रकाश, नगर पालिका बड़कोट, नगर पंचायत नौगांव एवं पुरोला से विजयपाल सिंह विजयी हुए।