धूमधाम से मनाया गया महा विद्यालय का छात्र संघ समाहरोह।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी/बड़कोट : जनपद उत्तरकाशी के स्व०राजेद्रं सिहं रावत राजकीय महाविद्याल टटाऊ बड़कोट का छात्र संघ समाहरोह धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे खटीमा से विधायक भुवन कापडी और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल व नगर पालिका अध्यक्षा बड़कोट अनुपमा रावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारभं किया।
छात्र संघ समाहरोह में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भूपेद्रं ने किया जो आर्यन संगठन के नेता हैं और उन्होने अपने मांग पत्र में महाविद्यालय की समस्याओं की बात उठाई,अवगत हो कि राजकीय महाविद्यालय बड़कोट मुख्य बाजार से बहुत दूर है और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के विपरित दिशा में है अब छात्रों के सामने विद्यालय जाने की बडी़ चुनौती है जिसमें की लगाता वाहन सुविधा की मांग हो रही है ,इसके अलावा विद्यालय में समुचित सुविधाओं कैपंस खोलने की भी मांग उठाई गयी वहीं दूसरी ओर विद्यालय में विभिन्न पदों पर प्रध्यापकों के पद सृजित करने सहित महाविद्यालय को स्नोतगोतर महाविद्याल उच्चिकृत करने की बात मांग पत्र में उठाई गयी।
कांग्रेस के कद्दावर नेता और खटीमा से विधायक भुवन काबडी़ ने उत्तराखडं की राज्य सरकार को विकास विरोधी बताते हुये बताया कि सरकार का फोकस शिक्षा,स्वास्थ्य,पेयजल,सड़क जैसी मुलभुत समस्याओं पर नही है और सरकार शासन चलाने में विफल रही है,खटीमा विधायक ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि छात्रों को जागरूक होने की जरूरत है और अपने अधिकारों के लिये खुलकर सामने आने की जरूरत है जिससे उन्हे अधिकार मिल सके,खटीमा विधायक ने पेपर लीक प्रकरण पर भी सरकार को आडे़ हाथ लेते हुये बताया कि सरकार को युवाओं की कोई फिक्र नहीं क्योंकि प्रदेश का बेरोजगार युवा लंबे समय से आंदोलनरत है और सरकार अपना सुशासन का ढीडोरा पीट रही है।
कार्यक्रम में क्षेत्रिय विधायक संजय डोभाल ने बताया कि वह क्षेत्र व महाविद्यालय की समस्या के निस्तारण के लिये दिन रात खडे़ हैं और पूर्व विधायक केदार रावत ने बताया की महाविद्यालय को सभी संसाधन व व्यवस्थाये उनके कार्यकाल की देन है।

भुवन कापड़ी ,संजय डोभाल ,केदार सिंह रावत ,अनुपमा रावत ,विजय पाल रावत ,अजय रावत ,शांति टम्टा ,हंस पाल विष्ट,सिद्धि भट्ट
कार्यक्रम अध्य्क्ष प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार जी,कार्यक्रम समारोहक दया प्रसाद गैरोला जी, छात्र संघ अध्य्क्ष जशवंत रावत,कोषाध्यक्ष रितिका, वि0वि प्रतिनिधि अरुण कांत सहित तमाम छात्र व गणमान्य मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *