श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से दी।

टिहरी : श्री राम कॉलेज ऑफ़ कामर्स दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से केम्पटी में सरकारी जन कल्याकारी योजनाओ की जानकारी आम जनता व ग्रामीणों को दी।
आम जनता में जन जागरुकता व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए श्री राम कॉलेज ऑफ़ कामर्स दिल्ली विश्वविद्यालय के वित्तशाला, वित्तीय साक्षरता इकाई द्वारा केम्पटी में आम जनता को नुक्कड नाटक व रैली के माधयम से जानकारी व लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। श्री राम कॉलेज ऑफ़ कामर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के वित्तशाला वित्तीय साक्षरता इकाई के 14 छात्र छात्राओं द्वारा कैम्पटी, ग्राम खरसोन व नैनबाग बाजार पंतवाडी व घडियाला में सरकार की संचालित कल्याकारी योजनाओं को गीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रधान मंत्री अटल पेन्शन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिस पर लोगो ने सहराना की है। टीम के असिस्टेंट प्रोफेसर हरेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की गांव और शहर के आम जनता  तक पहुंचे, इसका लाभ उठा कर अपने जीवन को हर व्यक्ति आन्दनमय  बनाएं। कार्यक्रम में एसबीआई के शाखा प्रबधक अक्षत काला, एसए वर्मा जिला सहकारी बैंक व पीएनबी कैम्पटी बैंक के शाखा प्रबंधक तुमेश ने बैकिंग के क्षेत्र की जानकारी देते हुए कहा कि बहुत कम लोग सेविंग करते है, जबकि जमा पूंजी जीवन की अनमोल पूंजी है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में फर्जी फोन काल से बैंक एकाउंट के बारे में जानकारी ली जाती है ऐसे में ओटीपी आदि किसी के मैसेंज को शेयर न करे। इस मौके पर दिल्ली विश्व विद्यालय श्रीराम कालेज के छात्र अभिष ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणो को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी वहीं पहाड़ों पर होने वाली समस्याओं का पता लगा जिससे हमारा यह अनुभव बहुत ही सार्थक रहा। वहीं छात्रा अस्मिता जैन ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों को पैसा बचाने व वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी। ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होने यह भी कहा कि हर व्यक्ति अपने सुरक्षित भविष्य के लिए बीमा कराएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल