चारधाम यात्रा तैयारी को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली : जोशीमठ में एसडीएम कुमकुम जोशी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सडक, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्धारित समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जोशीमठ उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने सड़क, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। तथा संबंधित अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि 27 अप्रैल से बद्रीनाथ धाम यात्रा शुरू होनी है। ऐसे मे यात्रा के समय श्रद्धालुओ को कोई परेशानी न हो इसके लिये सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।