उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग कुमाऊं मण्डल के कार्मिको व अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

हल्द्वानी : उत्तराखण्ड प्रादेशिक को -ऑपरेटिव यूनियन देहरादून द्वारा संचालित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुमाऊं मण्डल सहकारिता विभाग के कार्मिको व अधिकारियो के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उत्तराखण्ड की सहकारिता को और मजबूत बनाने तथा वर्तमान परिदृश्य मे सहकारिता को घर घर पहुंचाने हेतु नेशनल कोआपरेटिव यूनियन ऑफ़ इंडिया ( NCUI ) नई दिल्ली से सहकारिता के विख्यात विद्वानों की टीम को प्रथम बार उत्तराखण्ड मे सहकारिता के कार्मिकों व अधिकारीयों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बुलाया गया है।

प्रबंन्ध निदेशक उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन देहरादून मान सिंह सैनी ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुये बताया की सहकारिता मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में हर घर सहकारिता तथा सहकारिता प्रशिक्षण को जन जन तक पहुंचाने के निर्देशों से नव युग सहकारिता मे क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे है। सहकारिता से जुड़े अधिकारियो/कार्मिको/समितियों/सहकार बंधुवो/किसानों को सहकारिता के उचित प्रशिक्षण हेतु सहकारिता विभाग के द्वारा वर्तमान मे कई योजनाओं को प्रतिपादित व संचालित किया जा रहा है। प्रबंन्ध निदेशक सैनी ने बताया की सहकारिता मंत्री डॉ. रावत के निर्देशानुसार प्रदेश भर मे जल्द ही जूनियर कोआपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर ( जे0सी0टी0सी0) स्थापित किये जायेंगे जिससे की दूरस्थ स्थानों मे रहने वाले सहकारिता से जुड़े किसानों व समितियों को भी सहकारिता प्रशिक्षण का लाभ उनके निकटतम स्थानों मे ही प्राप्त हो सके, इसके अलावा सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के होनहार बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु देश भर के उच्च संस्थानों से प्रशिक्षण तथा प्रदेश के मेहनतकश किसानों को देश के मॉडल कृषि प्रधान राज्यों मे भ्रमण भी प्रदान कराया जायेगा।


प्रबंन्ध निदेशक सैनी ने अपने सम्बोधन मे सहकारिता सचिव डा0 बी0वी0आर0सी0 पुरुषोत्तम का विशेष धन्यवाद देते हुये कहा की प्रत्येक सप्ताह यूनियन की समीक्षा बैठक सचिव सहकारिता के द्वारा लिये जाने के फ्लस्वरुप आज पी0सी0यू0 प्रशिक्षण व प्रसार प्रचार के छेत्र मे निरंतर आगे बढ़ रहा है तथा निबंधक सहकारिता अलोक कुमार पाण्डेय का भी धन्यवाद करते हुये सहकारिता क्रांति को प्रशिक्षण के माध्यम से आगे बढ़ाने की बात कही गयी।
इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम मे प्रबंधक पी0 सी0 यू0 दीपक मेहता, प्रबंधक पी0सी0 यू0 कुमाऊं मण्डल धीरज सैनी समेत सहकारिता विभाग के सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी, समिति सचिव एवं आंकिको ने प्रतिभाग किया।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

2 मई को खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…

2 weeks ago

इस महाशिवरात्रि व चार धाम यात्रा के दौरान जरूर करें भगवान शिव के स्वरूप कैलू मांसिर महाराज के दर्शन, होंगी सभी मन्नतें पूरी।

- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…

2 weeks ago

पालिकाध्यक्ष ने बंद पडे सेंटमेरी, व शौचालयों की दुर्दशा का किया निरीक्षण।

मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…

2 weeks ago

धामी सरकार ने पेश किया 101,175.33 लाख करोड़ का बजट।

रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल…

3 weeks ago