पहाड़ में अतिथि देवो भव: की परपंरा होती हुई सार्थक।

रिपोर्ट : अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : रविवार 8 जनवरी को होने वाले पटवारी/लेखपाल की लिखित परीक्षा में जनपद में 58 केंद्र बनाये गये जिसमें विकासखडं नौगांव व पुरोला भी सामिल है।
विकासखडं पुरोला के गुंदीयाटगांव में ग्रामीणों ने फैसला लिया कि परीक्षार्थीयों के लिये रात्री विश्राम और खाने की व्यवस्था गांव की तरफ से होगी,इसके अलवा राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय कलोगी में भी युवाओं की तरफ से सोशल मिडिया पर अतिथि देवों भव:के तहत अभियान छेडा़ गया क्षेत्र में पहली बार प्रतियोगी परीक्षा के लिये केंद्र राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज को बनाया गया जिसके चलते नव युवक मंगल दल अध्यक्ष राकेश राणा ने अपनी फेसबुक पर लिखा कि जिन छात्र/छात्राओं का पटवारी लेखपाल का पेपर है उनकी व्यवस्था ग्राम कलोगी में सुनिश्चित है,दूसरी ओर भजपा नेता संजय थपलियायाल,ग्राम प्रधान विशालमणी डोभाल,ग्राम प्रधान तियां मुकेश थपलिया,पूर्व प्रधान हेमलता डोभाल,विशालमणी डोभाल ने एक पोस्टर जारी कर सभी परीक्षार्थीयों के लिये रात्री विश्राम व भोजन व्यवस्था के लिये सार्वजनिक सूचना दी है।


पटवारी /लेखपाल परीक्षा को लेकर जगमोहन बिट्टू निवासी हिमरोल लिखतें हैं कि परीक्षार्थी परीक्षा देने आयें तो उनकी व्यवस्था हिमरोल में रहने खाने की उनकी तरफ से है और इस तरह से आधा दर्जन फेसबुक पेज हैं जो परीक्षार्थीयों को निमत्रंण के तौर पर अथिति देवो भवः की पंरपंरा सार्थक कर रहे हैं।
बतातें चलें कि जब प्रतियोगी परीक्षायें शहरों में होती हैं तो अभ्यार्थीयों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है अब पहाड़ ने छात्र छात्राओं को यह निमत्रंण दिया है कि यदि आप जनपद उत्तरकाशी में परीक्षा देने आ रहे हैं तो रहने खाने की व्यवस्था सुनिश्चित है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *