चिपको आंदोलन की स्वर्ण जयंती पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : चिपको आंदोलन की स्वर्ण जयंती पर जोशीमठ खेल मैदान में आयोजित हुए दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया है। चिपको आंदोलन की स्वर्ण जयंती पर गौरा देवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति चमोली द्वारा मंगलवार से दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसका समापन बुधवार को विभिन्न खेलों और सम्मान समारोह के साथ हुआ।
स्वर्ण जयंती के द्वितीय दिवस में विकासखंड जोशीमठ की विभिन्न ग्राम सभाओं की महिला मंगल दलों ने विभिन्न लोक नृत्य झूमेलो आदि प्रस्तुत किए गए। इस दौरान महिला समूहो ने लोकगीतों के माध्यम से चिपको आंदोलन की नेत्री रही गौरा देवी को याद किया। स्वर्ण जयंती के अवसर पर गौरा देवी के सुपुत्र और गौरा देवी की वर्तमान में जीवित सखियों को समिति द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक पुष्कर सिंह राणा, मोहन सिंह राणा, वैशाख सिंह रावत, धन सिंह बिष्ट, नंदन सिंह रावत, दीपक रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, मुरली सिंह रावत, समीर डिमरी, हरिश परमार, शुभम रावत, बलवंत रावत समेत क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए।