वाहन हुआ दुर्घनाग्रस्त, 11 लोग थे सवार।

उत्तरकाशी : आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को छोटी मणि नैल( चिन्याली सौड़ से करीब 17 किलोमीटर ) में वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल थाना धरासू से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, उक्त स्थान पर एक मैक्स वाहन नंबरUK 10-TA-0255 सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों में पलटा हुआ था जिसमें चालक सहित कुल 11 व्यक्ति थे, पुलिस द्वाराघायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया गया है, घायलों में एक वाहन चालक तथा शेष सभी शिक्षा विभाग के अध्यापक एवं कर्मचारी हैं।

घटना का समय करीब 07:30 बजे का है,घायलों के नाम पता निम्नवत हैं –
1- देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी गढ़वाल गाड़ ( चालक)
2- प्रियव्रत जगूड़ी 54वर्ष निवासी चिन्यालीसौड़ अध्यापक
3- पूलम भंडारी उम्र 55 वर्ष
4- अरविंद भंडारी 53 वर्ष
5- अरुण मटवान 28 वर्ष
6- संदीप थपलियाल 23 वर्ष
7- लोकेंद्र पैन्यूली 54 वर्ष
8- संतोष भट्ट 32 वर्ष
9- जयदेव पैन्यूली 48वर्ष लैब सहायक
10- महेश अवस्थी 50 वर्ष अध्यापक
11- रावत शिक्षक निजी विद्यालय गढ़वाल गाड।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल