खटटा पानी की क्षतिग्रस्त रोड के गढढों को ग्रामीणों ने श्रमदान कर भरा।


मसूरी : मसूरी खटटा पानी रोड की दुर्दशा होने पर ग्रामीणों ने खुद श्रमदान कर सड़के गढढों को भरा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार नगर पालिका परिषद से रोड को ठीक करने को कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण ग्रामीणों ने खुद रोड के गढढों को भरने का निर्णय लिया व श्रमदान किया।
मसूरी से खटटा पानी जाने वाले मार्ग की दशा अत्यंत खराब है जिस कारण आये दिन इन गढढों में बाइक व स्कूटी सवार फिसल कर गिर रहे हैं, रोड पर इतने गढढे हैं कि वाहनों को चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यह मार्ग बरसात के बाद से अभी तक नहीं बनाया गया व पूरी रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है व गहरे गढढे हो रखे है जिस पर ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर रोड के गढढों को भरने का कार्य शुरू किया है।
इस मौके पर अनिल रौछेला, जयवीर रौेछेला, नागेद्र कुमार आदि ग्रामीणों ने श्रमदान कर गढढे भरे।