ग्रामीण सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी : लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण सड़कों की बार-बार अनदेखी किए जाने के मामले में सुनाल्डी़ ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश लाल ने कहा कि ग्रामीण सड़के गाँव के विकास का मुख्य आधार है और यहाँ सुनाल्डी़ जेष्टवाड़ी मोटर मार्ग की स्थिति इतनी दायनीय है, कि बीच सड़कों पर दो-ढाई फीट तक के खाले बन रखें है। जिसमें कई बार ग्रामीणों के वाहन फंस जाते है। बीती रात भी ऊर्जा विभाग की गाड़ी इसी खराब सड़क मे फंस गयी। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सड़कों को मरम्मत कर सही कराने की बात कही है। कार्य शीघ्र न होने की स्थिति पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश लाल, पूर्व प्रधान शकुंतला राणा, प्रधान प्रतिनिधि जयदेव सिंह, अरुण सिंह, अकबर सिंह रावत, त्रेपन सिंह असवाल, विनोद रावत, संदीप असवाल, जितेंद्र राणा उपस्थित है।