पहाड़ों की रानी में दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज, अचानक जमकर हुई बारिश व ओलावृष्टि।

मसूरी : पर्यटन नगरी में दोहपर तक आसमान में बादल छाये रहे लेकिन उसके बाद बारिश शुरू हो गई तथा सांय करीब साढे चार बजे बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। जिसके कारण ठंड लौट आयी है।
पर्यटन नगरी में गत दिवस भी बारिश हुई लेकिन आज सुबह से ही मौसम खराब था पर बारिश नहीं थी, लेकिन आसमान में बादल छाये रहे। दोहपर बाद बारिश शुरू हो गई व उसके बाद रूक गई लेकिन सांय साढे चार बजे अचानक तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे जिससे मौसम में ठंडक आ गई। अचानक मौसम खराब होने से लोग जहां तहां फंस गये व बारिश व ओलावृष्टि रूकने के बाद ही अपने गंतव्यों तक जा सके। एक घंटे की बारिश के बाद मौसम खुल गया जिसके बाद पर्यटकों ने मालरोड व मौसम का आनंद लिया।